पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन से मिले पोटका विधायक संजीब सरदार, मानचित्र के माध्यम से रखी पर्यटन विकास की विस्तृत रूपरेखा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रणधीर कुमार सिंह

पोटकापूर्वी सिंहभूम

झारखंड के पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन से मुलाकात कर पोटका विधायक संजीब सरदार ने पोटका विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। मुलाकात के दौरान विधायक संजीब सरदार ने मानचित्र के माध्यम से पोटका के प्रमुख पर्यटन स्थलों, उनकी वर्तमान स्थिति तथा भविष्य की संभावनाओं को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन आधारभूत संरचना को मजबूत करने, सड़क संपर्क, सुरक्षा, सूचना-सुविधा और प्रचार-प्रसार जैसे मुद्दों पर आवश्यक कदम उठाने की मांग की। विधायक ने कहा कि पोटका क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व से भरपूर है, जिसे विकसित कर इसे झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जा सकता है।

 

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जुनबनी गांव की अधूरे सड़कों एवं हाई मास्ट लाइट समस्याओं को लेकर उप मुखिया सुजन मन्ना ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंप, निदान की किया मांग. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया आश्वासन.