रियल फाइटिंग फुल कॉन्टैक्ट कराटे प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय सुरदा के दो छात्र संदीपन पालोई और छात्रा स्वाति हेंब्रम भारतीय कराटे टीम में हुए शामिल..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • विद्यालय के प्रिंसिपल मायसा मार्डी सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर कर जीत की दी बधाई।
  • झारखंड प्रदेश के घाटशिला अनुमंडल से केवल दो कराटेकार अपने दमखम से, पश्चिम बंगाल में बिखरेंगे जलवा और विजेता बनकर मनवाएंगे लोहा.
  • रूस, सिंगापुर, नेपाल, भूटान, भारत सहित कई देश लेंगे भाग.

उमेश कांत गिरी

घाटशिला:

अंतरराष्ट्रीय क्योंकुशिन रियल फाइटिंग फुल कॉन्टैक्ट कराटे प्रतियोगिता 2025 में केंद्रीय विद्यालय सुरदा के दो कराटेकार छात्र संदीपन पालोई एवं छात्रा स्वाति हेंब्रम पश्चिम बंगाल राज्य स्थित पायराडॉगा में ऑल इंडिया क्योंकुशिन कराटे एसोसिएशन के शिहान महादेव ब्रह्मा छठवीं डान ब्लैक बेल्ट धारी जापान द्वारा तीन दिवसीय 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 3 दिसंबर 2025 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। केंद्रीय विद्यालय सुरदा के दो कराटे कार छात्र संदीपन पालोई और छात्रा स्वाति हेंब्रम इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने प्रदर्शन का जलवा बिखेरते हुए जीत का दंभ भरेंगे।
इस समाचार को सुनकर विगत दिनों विद्यालय परिसर में प्रिंसिपल मायसा मार्डी सहित खेल प्रशिक्षक मोटाई बांद्रा, आशीष बोदरा, शिक्षकों-शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के सभी छात्र गंण ने अपने विद्यालय के दोनों छात्र-छात्रा को हर्षित होकर जीतने की शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर विद्यालय में घाटशिला निवासी कराटे प्रशिक्षक उमेश कांत गिरि ने अपने संबोधन में बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कराटेकार संदीपन पालोई एवं स्वाति हेंब्रम पूरे झारखंड प्रदेश से केवल घाटशिला अनुमंडल से भाग लेने वाले यही दो कराटे कार है। इस प्रतियोगिता में मेजबानी कर रहे भारत देश सहित रूस, सिंगापुर, नेपाल, भूटान सहित कई अन्य देशों के प्रशिक्षक और खिलाड़ीयों भारत देश के अन्य राज्यों से लगभग 400 कराटे खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।
ओके दोनों कराटे कार 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक कठिन प्रशिक्षण से गुजरते हुए चयनित होने के उपरांत ही अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षक उमेश कांत गिरि ने उम्मीद जताई है कि मेरे द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से इन दो करते कारों द्वारा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें