Search
Close this search box.

साधारण बुखार होने पर भी डेंगू की जांच जरूर कराएं..सिविल सर्जन ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुजीत कुमार

चाईबासा

कोल्हान मुख्यालय चाईबासा में इन दिनों वायरल फीवर प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बुखार की मरीज की संख्या से लोगों में डेंगू का भय व्याप्त है।

शुशांत कुमार मांझी,सिविल सर्जन चाईबासा

मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे बेतहाशा बृद्धि से चाईबासा सदर अस्पताल पूरी तरह से मरीजो से भरा पड़ा हुआ है ।
इसको लेकर चाईबासा के सिविल सर्जन शुशांत कुमार मांझी का कहना है कि जिस तरह से मरीजो के बीच डेंगू का डर है, इसको लेकर लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है,और एहतियातन लोग सबसे पहले जरा सा भी शक होने पर उचित जांच करवाएं और अफवाहों से बचें।

अफवाहों के बीच सिविल सर्जन शुशांत कुमार मांझी ने कहा कि अक्सर जो मरीज आ रहे लगभग सभी मरीज वाइरल फीवर की चपेट में है ।
वाइरल फीवर में पारासिटामोल और पानी पीने की सलाह सिविल सर्जन ने लोगों को दी है।
लेकिन बदलते मौसम को लेकर भी सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट मोड पर है।
डेंगू पेसेन्ट को लेकर
सिविल सर्जन का कहना है कि विभाग का पहला प्रयास यह रहता है कि कैसे उनका बेहतर ईलाज करके उन्हें स्वस्थ किया जाए। साथ ही पेसेंट वार्ड में अतिरिक्त बेड बढ़ाने की भी बात सिविल सर्जन सुशांत कुमार मांझी ने कही है। ताकि अस्पताल आये कोई भी मरीजों को पर्यापत बेड के अभाव में उन्हें जमीन पर लेट कर ईलाज न करवाना परे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool