जमशेदपुर
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में हयूमपाईप कल्याणनगर स्थित बस्तियों में नदी किनारे पानी घुसने की जानकारी मिलने पर पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार ने अपने टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया l
बस्ती वासियों के निवेदन पर आज डॉ. अजय कुमार की ओर से बस्तियों में ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया, ताकि साफ-सफाई बनी रहे और बीमारी फैलने से रोकी जा सके। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी युवा कांग्रेसियों के द्वारा बस्ती में साफ-सफाई की स्थिति को सुधारने और पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से किया गया।
डॉ. अजय कुमार के इस प्रयास से क्षेत्रवासियों ने राहत महसूस की और उनके कार्यों की सराहना की। इस मौके पर युवा कांग्रेस कमेटी के पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष नीरज साहू, उपाध्यक्ष गौतम साहू, सागर साहू, विकास साहू, राजू, प्रियंशी पांडेय, नीरज गुप्ता, वंश साव, मनीष साव, वेदांत साव, नीतीश साव, रवि साव सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।