चाईबासा..
चाईबासा में आयोजित 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25 मेंफेनेटिक क्लब चाईबासा ने एक रोमांचक मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी देवेंद्र मांझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को 14 रनों के अंतर से पराजित कर दिया।अपने हरफनमौल आलराउंडरा खिलाड़ी सावन गोप के 72 रन की जबरदस्त पारी और 05 विकेट के सहयोग से इस सत्र में जीत का पहला स्वाद चखा।इससे पहले एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग में फेनेटिक क्लब को अपने ग्रुप लीग के सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस फेनेटिक क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनेटिक क्लब की पूरी टीम 28.2 ओवर में 174 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलांकि फेनेटिक क्लब की हालत उस समय काफी खराब हो गई थी जब उसके आठ विकेट मात्र 82 रन के स्कोर पर गिर गए थे। परंतु टीम के लिए संकटमोचक बने सावन गोप ने नौवें विकेट के लिए सुरज कुमार मिश्रा के साथ मिलकर 53 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा। बाद में दसवें विकेट के लिए सुरज मिश्रा एवं जितेंद्र दास ने 39 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। सावन गोप ने मात्र छियालीस गेंदों का सामना कर सात चौके एवं पाँच छक्के की मदद से 72 रन ठोक डाले। अन्य बल्लेबाजों में सुरज कुमार मिश्रा ने 25 रन, अंश राज ने 20 रन तथा जितेंद्र दास एवं कृष्णा देवगम ने 14-14 रनों का योगदान दिया। देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब की ओर से शुभम रॉय ने 23 रन देकर चार विकेट तथा आदित्य कुमार यादव ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए। रोनित थापा, फैजान सोहैल अंसारी एवं राहुल कुमार को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 26.3 ओवर में 160 रन बनाकर आल आउट हो गई और 14 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। इस टीम की ओर से राहुल कुमार ने दस चौके एवं एक छक्का की सहायता से 63 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में पितांबर ने 37, शुभम रॉय ने 14 तथा सोनु कुमार ने 11 रनों का योगदान दिया। फेनेटिक क्लब की ओर से बल्लेबाजी में अपना दम दिखाने के बाद सावन गोप ने गेंदबाजी में भी कहर बरपाया और मात्र 21 रन खर्च कर पाँच विकेट लेकर विपक्षी टीम की मानों कमर ही तोड़ दी। कृष्णा देवगम ने दो विकेट हासिल किए जबकि बापी कर्मकार, अनमोल टोपनो एवं शुभेन्दु बेहरा को एक-एक सफलता हाथ लगी।