मीडिया कप मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता -2025 सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष एकादश ने नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट इंडिया सचिव एकादश को किया पराजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा..


सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएसन के तत्वावधान में आयोजित मीडिया कप 2025 पर सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएसन अध्यक्ष एकादश ने नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट इंडिया महासचिव एकादश को 34 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के इस मैच में टॉस सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएसन अध्यक्ष एकादश के कप्तान गौरी शंकर झा ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 12-12 ओवरों के निर्धारित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अध्यक्ष एकादश ने सूर्यकांत, रमेश दास और उदय प्रताप सिंह की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। सूर्यकांत ने चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 34 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए, जबकि रमेश दास ने तीन चौके की सहायता से 24 रन बनाए। उदय प्रताप सिंह ने भी 3 चौके की मदद से 16 नाबाद रन बनाकर टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट इंडिया सचिव एकादश की ओर से रोहन निषाद, तिलक वर्मा, राजीव सिंह उर्फ़ बुलबुल एवं आनंद प्रियदर्शी ने एक-एक विकेट हासिल किए। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट इंडिया सचिव एकादश की टीम पूरे बारह ओवर खेलकर चार विकेट के नुकसान पर 78 रन ही जुटा पाई और 34 रनों से मैच गंवा बैठी। इस टीम की ओर से रोहन निषाद ने तीन चौके की सहायता से 18 रन, आनंद प्रियदर्शी ने 13 रन तथा हरि गोप ने 12 नाबाद रन बनाए। सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएसन अध्यक्ष एकादश की ओर से सूर्यकांत ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और मात्र 14 रन देकर दो खिलाड़ियों को चलता किया। सुजीत कुमार एवं रमेश दास को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन झारखण्ड सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व (निबंधन रहित) और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक विरुवा एवं पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनों कप्तानों के बीच टॉस करवाया। मंत्री दीपक विरुवा ने उपायुक्त की गेंद पर शानदार शाट लगाया जबकि उपायुक्त ने नितिन प्रकाश की गेंद पर हैट्रिक चौका लगाकर मैच प्रारंभ करने की घोषणा की। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने विजेता टीम को, जबकि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए विजेता टीम के सूर्यकांत को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार सदर अनुमण्डल पदाधिकारी ने प्रदान किया। सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएसन की ओर से जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह, मैच के दोनों अंपायर, स्कोरर तथा ग्राउंड्समैन को भी सम्मानित किया गया।

बाईट – दीपक बिरूवा, मंत्री, झारखंड सरकार
बाईट – आशुतोष शेखर, पुलिस अधीक्षक
बाईट – संदीप कुमार मीणा, डीडीसी, पश्चिमी सिंहभूम

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l