
चाईबासा

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए चाईबासा में विभिन्न कार्यक्रम परिवहन विभाग द्वारा कराया जा रहा है
आज दिनाक 12 -1 -2025 को टाटा कॉलेज मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया आम लोगो तक सड़क सुरक्षा जागरूकता को पहुँचाना इस तरह के कार्यक्रम का उदेश्य है चाईबासा में लोगो के बीच खेल को लेकर तथा खास कर के फुटबॉल को लेकर काफी रुझान रहता है इसी तरह के आयोजन से खेल प्रेमियों सहित आम लोगो तक सड़क सुरक्षा का सन्देश पहुंचेगा।
मैच शुरू होने के प्रारम्भ में सभी खिलाड़ियों को सड़क सुरक्षा का शपत दिलाया गया उसके बाद मुख्य अतिथि के तौर पे उपस्थित मोटर यान निरीक्षक के द्वारा बॉल को किक मार के मैच की शुरुवात की गयी।
कुल 6 टीम इस प्रतियोगिता में भाग लिए जिसमे 40 + ग्रुप की 2 टीम तथा युवा वर्ग की 4 टीम थी। 40 + ग्रुप में विजेता मॉर्निंग ग्रुप टीम रही तथा उपविजेता सुनील & सुनील टीम रही युवा ग्रुप में जनरल हॉस्टल की टीम विजेता तथा आदिवासी हॉस्टल की टीम उपविजेता रही सभी विजेता तथा उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित MVI कृष्णा सोरेन और नेल्सन तिर्की द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया