गुराबन्दा में स्वर्णरेखा नदी के क्रोरिया मोहन पाल घाट से बालू की नीलामी के लिए हुई पर्यावरण विभाग की जनसुनवाई, सुनी गई ग्रामीणों की मांग और समस्या…।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुराबन्दा/झारखंड


गुड़ाबंदा प्रखंड के स्वर्गछिड़ा गांव स्थित स्वर्णरेखा नदी में क्रोरियामोहन पाल बालू घाट की नीलामी के लिए जन सुनवाई की प्रक्रिया पूरी की गई।

गुराबन्दा के स्वर्गछिड़ा गांव में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित इस जन सुनवाई में ग्रामीणों का मंतव्य लिया गया।

दर्जनों ग्रामीणों ने अपना मंतव्य रखते हुए कहा कि खनन का पट्टा लेने वाली आशुतोष स्टोन वर्कस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नियम संगत खनन का कार्य किया जाए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मांग किया कि अबुआ आवास जैसी योजनाओं के साथ – साथ गांव के अन्य काम के लिए बालू ग्रामीणों को मुफ्त दिया जाए।

खनन के दौरान पर्यावरण को होने वाले प्रदूषण से बचाने के लिए गाइड लाइन के अनुसार वृक्षारोपण, शौचालय निर्माण, सड़क पर जल का छिड़काव आदि का भी ख्याल रखने की सलाह दिया। मालूम हो कि इस बालू घाट के 84.74 एकड़ में खनन का कार्य संवेदक को करना है। यह पट्टा कुल पांच वर्ष के लिए दिया गया है। हर वर्ष 5,45,484 टन बालू का उठाव होना है। बालू का खनन मशीन से नहीं बल्कि मजदूर द्वारा होगा। खनन मात्र 0.5 मीटर गहरा ही करना है। इस जन सुनवाई के पश्चात इसकी फाइल पर्यावरण स्वीकृति हेतु स्टेट लेबल इनवायरमेंट इम्पैक्ट एसिस्टेंट ( सिया) को भेज दिया जाएगा।

इस जन सुनवाई की अध्यक्षता उपायुक्त द्वारा मनोनीत सदस्य डीसी एलार ने किया। इस जन सुनवाई में प्रदूषण बोर्ड के जमशेदपुर स्थित रकार्यालय के क्षेत्रीय पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार, बोर्ड के रांची से आए जेआरएफ पदाधिकारी कुंदन कुमार दास ,गुड़ाबंदा सीओ , थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें