
रांची: पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में सनातन धर्म के मानने वाले विभिन्न हिंदू संगठनों ने आज राजधानी रांची के हृदय स्थली अल्बर्ट का चौक में पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुतला दहन कर पहलगाम आतंकी घटना का आक्रोषपूर्ण विरोध किया। हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री से इस घटना का बदला लेने की मांग की है।
