डूरंड कप ट्रॉफी अनावरण से पहले उपायुक्त और SSP ने किया स्थल निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंटों में शुमार डूरंड कप 2025 का आयोजन इस वर्ष 27 जुलाई को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होना है. इससे पहले 7 जुलाई को XLRI सभागार में ट्रॉफी का भव्य अनावरण और 7–8 जुलाई को पूरे शहर में ट्रॉफी टूर आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने आयोजन स्थल XLRI सभागार का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान सेना, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद थे.उन्होंने ट्रॉफी टूर के रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और अन्य लॉजिस्टिक पहलुओं की समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए ताकि कार्यक्रम में कोई बाधा न आए. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 7 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक XLRI सभागार में ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा. 7 और 8 जुलाई को ट्रॉफी शहर के अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करेगी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि डूरंड कप जैसा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट जमशेदपुर में होना पूरे जिले के लिए सम्मान की बात है. यह ट्रॉफी टूर और आगामी मुकाबले युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेंगे. जिला प्रशासन हर स्तर पर समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ इस आयोजन को सफल बनाएगा.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें