जमशेदपुर, झारखंड : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में स्थित प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक अरुण नंदी उर्फ खोखर नंदी के घर में दो हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और करीब डेढ़ किलो सोना और 50,000 रुपये नकद लूट कर फरार हो गए।
घटना रविवार रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब ज्वेलर अरुण नंदी दुकान बंद कर जैसे ही घर पहुँचे, पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। एक डकैत ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया, वहीं दूसरे ने सीने पर पिस्तौल तान दी। मारपीट के दौरान नंदी को पिस्तौल के बट से सिर और पैर पर गंभीर चोटें भी आई हैं।लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। लूटा गया सोना करोड़ों रुपये की कीमत का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक डकैत को जांबोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है ।
