जमशेदपुर, परसुडीह : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दक्षिणी हलुदबनी पंचायत स्थित अग्रवाल कॉलोनी की हालत इन दिनों नारकीय बनी हुई है। हर साल की तरह इस साल भी बरसात ने इलाके की बदहाली को उजागर कर दिया है। चुनावों के दौरान विकास के जो वादे किए गए थे, वे अब कीचड़ और गंदे पानी में डूबे नजर आ रहे हैं।
यह इलाका, जहां से विधायक मंगल कालिंदी बीते छह वर्षों से निर्वाचित हैं और सांसद विद्युत वरण महतो 16 वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
बरसात बनी मुसीबत, घरों में कैद लोग
बारिश के मौसम में अग्रवाल कॉलोनी की सड़कों पर इतना पानी भर जाता है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। बाइक और कार छोड़िए, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो जाता है। यदि कोई बीमार हो जाए, तो उसे अस्पताल तक पहुंचाना भी एक बड़ी चुनौती बन जाती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की वजह से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और पूरी सड़क पानी में तब्दील हो चुकी है। गंदा पानी कई दिनों तक जमा रहता है जिससे मच्छरों और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि कुछ साल पहले उन्होंने आपस में चंदा करके छाया (मिट्टी और पत्थर) डालकर एक अस्थायी सड़क तैयार की थी। लेकिन हर साल बरसात में तेज बहाव इस कच्ची सड़क को बहा ले जाता है और फिर हालात वहीं के वहीं लौट आते हैं।
विधायक ने किए थे वादे, आज तक कोई कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक मंगल कालिंदी ने चुनाव से पहले सड़क को पक्की कराने और जल निकासी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था। चुनाव से ठीक पहले इंजीनियर के साथ क्षेत्र का निरीक्षण भी हुआ था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी दोबारा झांकने तक नहीं आया। स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अब वो नेताओं के झूठे वादों में नहीं आने वाले। अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो आगामी चुनाव में इसका करारा जवाब दिया जाएगा।
हर साल यही होता है। रोड बह जाता है, और नेता लोग सिर्फ चुनाव के समय आते हैं। अब तो हमें खुद ही सब करना पड़ेगा। पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल भेजना बंद करना पड़ता है। कई बार अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए लोग। ये कैसा विकास….
