दलमा क्षेत्र के जंगलों में रह रहे आदिवासियों को उजाड़ने की साजिश के खिलाफ हज़ारों की संख्या में उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड: दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच (कोल्हान) के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जनविरोध प्रदर्शन किया, यह प्रदर्शन दलमा इको-सेंसिटिव ज़ोन के नाम पर आदिवासी परिवारों के घरों को तोड़े जाने और उन्हें जंगलों से उजाड़ने की साजिश की जा रहा है। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कोल्हान प्रमंडल के सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता और दलमा वन क्षेत्र के हजारों निवासी शामिल हुये, यह प्रदर्शन जंगल बेटों-बेटियों के जल, जंगल, जमीन और जीवन की रक्षा के लिए सामूहिक एकजुटता का प्रतीक होगा।

इनलोग की मुख्य मांगो में सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित, सम्मानजनक और स्थायी पुनर्वास प्रदान करने, ग्राम सभाओं की सहमति के बिना कोई भी निर्णय थोपना बंद किए जाना शामिल है, इस आंदोलन में सहयोगी संगठनों ने सहभागिता दी.झारखंड ग्राम सभा सुरक्षा मंच, झारखंड प्रदेश आदिवासी भूमि मुण्डा युवा संगठन, कोल्हान, आदिवासी सम्प्रभुता समिति, चांडिल अनुमंडल, स्वराज सोशियो इकनॉमिक एंड रिसर्च सेंटर,झारखंड जनतांत्रिक महासभा, आदिवासी जन मंच, बिरसा सेना,आदि जनसंगठनों का भागीदारी होगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें