जादूगोड़ा : पुराने बड़े पेड़ काटने पर सब ख़ामोश रहे, नए छोटे पेड़ लगाओ उसके साथ सब फोटो खिचाओ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा कॉपर में माफियाओं ने सैकड़ों पेड़ काट दिए। बगैर पानी के साथ हवा की भी कमी करवाऐ यह लोग मानेंगे नही ,असली जलजला तभी आऐगा जब पानी के साथ हवा भी कम हो जाऐगी तब पता चलेगा इंसान को अपनी करनी का, प्रकृति से खिलवाड़ का नतीजा पूरा विश्व झेल रहा है फ़िर भी इन लोगों की आंखें नहीं खुल रही हैं । आलम तो यह है कि धीरे-धीरे पेड़ काटकर वहां अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी गई। बांस का घेरा भी डाला जा रहा है। इस काम में कई माफिया शामिल हैं। वन अधिकार समिति के सचिव विक्रम सिंह ने जिला उपायुक्त को शिकायत दी है। उन्होंने जेसीबी जब्त करने की मांग की है। कहा, जेसीबी और माफियाओं को जल्द पकड़ा जाए। विक्रम सिंह ने बताया, फर्जी कागजात के आधार पर प्लॉटिंग हो रही है। भाजपा नेताओं की शिकायत पर वन विभाग ने पेड़ कटाई और प्लॉटिंग पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद माफियाओं ने फिर से बांस का घेरा डालना शुरू कर दिया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि वन विभाग की मिलीभगत से सैकड़ों पेड़ काटे गए उच्चाधिकारियों के ‘फटकार ‘ पर वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मी कार्यवाई के नाम पर मामले को खत्म कर देते हैं। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि बन माफ़ियाओं द्वारा किये गए अपराध पर मुक़दमा लिखवाने से विभागीय जिम्मेदार कतराते हैं क्योंकि खाई गयी मोटी रकम को अदा भी तो करना होता है । देखना यह है कि वन विभाग माफिया पर मेहरबान होता है याकि मुकदमा पंजीकृत करवाकर विभागीय ईमानदारी को परिलक्षित करता है वन अधिकार समिति के सदस्य नाराज़ हैं। प्रखंड प्रमुख रामदेव ने आंदोलन की चेतावनी दी है। माफियाओं पर जल्द कार्रवाई की मांग की है। समिति ने बताया, जेसीबी को माफियाओं ने छिपा दिया है। इसकी जानकारी भी उपायुक्त को दी गई है। आईए देखते हैं भविष्य में ऐसे माफिया बचेंगे या फिर पेड़….

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें