हजारीबाग : मीठा तालाब के पास मंदिर में प्रतिमा खंडित, बजरंगबली की प्रतिमा के साथ की गई छेड़छाड़।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग : जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित मीठा तालाब परिसर में देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा एक मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा खंडित कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते रात्रि कुछ असामाजिक तत्व के लोगो के द्वारा मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा खंडित की गई है । इससे पूर्व में भी चार बार इसी मंदिर की प्रतिमा को खंडित किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर परिसर में जुट गए और विरोध जताने लगे। बता दे कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर एसडीपीओ अमित आनंद, अनुमंडल अधिकारी वैधनाथ कामती, सदर अंचल अधिकारी मयंक भूषण सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुटे । इधर जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं मूर्ति खंडन की घटना के बाद शहर का माहौल गरमा गया है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें