इंटर के विद्यार्थियों के समर्थन में आगे आया छात्र जदयू , शिक्षा विभाग कार्यालय के समक्ष छात्रों ने किया प्रदर्शन l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड: राज्य के विभिन्न कालेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने के फरमान से विद्यार्थी एवं उनके गार्जियन काफ़ी परेशान हैँ l कालेजों में इंटर की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे कुछ चुनिंदा कालेज या फिर हायर सेकेंडरी स्कूलों में अपना स्थानांतरण करवा लें l इस मुद्दा को लेकर दो सप्ताह से विभिन्न राजनितिक एवं छात्र संगठनों द्वारा धरना – प्रदर्शन किया गया l इसी क्रम में बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के छात्र संगठन के सदस्यों ने शिक्षा विभाग के ऑफिस पर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त किया l छात्र नेता ने कहा कि नई शिक्षा नीति के मुताबिक वर्ष 2026 से कालेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करनी है l लेकिन सरकार 2024-26 सत्र के विद्यार्थियों पर पाबंदी लगा रही है जो न्यायसंगत नहीं है l छात्रों ने कहा कि विभागीय अधिकारी के समक्ष छात्रों ने आज अपनी बात राख दीं है l अगर विभाग इसपर गंभीरता से छात्रों के हित में फैसला नहीं करेगा तो आंदोलन को तेज किया जायेगा lझारखण्ड मे इंटर कॉलेजो को बंद किये जाने से जहां एक तरफ छात्र परेशान हैँ वहीँ सत्र 2024-26 के छात्रों की शिक्षा भी अधर पर लटक गया हैँ, ऐसे मे छात्र जदयू एवं इंटरमिडियेट छात्र संघर्ष समिति द्वारा जिला शिक्षा विभाग कार्यालय मे तालाबंदी कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या मे छात्र प्रदर्शन करते नजर आये। इन्होने कहा की नई शिक्षा नीति के अनुसार आगामी वर्ष 2026 तक तमाम स्कूलों को इंटर के शिक्षा हेतु अपग्रेड करने का निर्देश जारी किया गया हैँ, ऐसे मे झारखण्ड राज्य सरकार ने पहले से सत्र 2024-26 की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी दूसरे स्कुल कालेजों मे स्थानंतरित करने का आदेश जारी कर दिया गया हैँ, जबकि सत्र 2024-26 के छात्रों का तक़रीबन छह माह की शिक्षा अवधी बाकी हैँ, ऐसे मे उन्हें दूसरे स्कुल कालेजों मे शिफ्ट करना न्याय संगत नहीं हैँ। इन्होने कहा की इस सत्र के तमाम छात्रों को उसी कालेज मे शिक्षा देनी चाहिए जहां उनका नामांकन पूर्व से हुआ हैँ, प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र जदयू के नेता ने बताया, की आज प्रदर्शन कर विभाग को इस समस्या से अवगत करवाया गया हैँ, आगे अगर इसपर करवाई नहीं तो आगामी दिनों मे बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें