हजारीबाग : बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और झारखंड के पूर्व मंत्री व अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साहू के घर पर शुक्रवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी सुबह 6 बजे से चल रही है। ईडी ने उनके रांची से हजारीबाग के करीब 8 ठिकानों पर छापेमारी की है।इनके अलावा अंबा प्रसाद के सीए बादल गोयल, पूर्व विधायक के करीबी मंटू सोनी एवं उनके एक अन्य करीबी पंचम कुमार के साथ मनोज दांगी के बड़कागांव स्थित घर पर भी ईडी ने रेड डाली है।
सूत्र बताते हैं कि मनी लॉन्ड्रिंग, बालू और कोयला के अवैध उत्खनन सहित उनकी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को लेकर ईडी ने यह छापेमारी की है। सभी के घरों में लगभग 8 से 10 सदस्य ईडी की टीम मौजूद है और जांच जल रही है।
छापेमारी के दौरान सभी के घरों को केंद्रीय बलों ने अपने सुरक्षा घेरे में ले रखा है। अंदर मौजूद लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं और अधिकारी कागजात खंगाल रहे हैं।
बताते चलें कि पिछली बार जब ईडी की टीम अंबा प्रसाद के घर पहुंची थी, उसके बाद ईडी की टीम ने योगेंद्र साहू, अंबा प्रसाद एवं उनके भाई साथ ही मां निर्मला देवी को सम्मन जारी किया था और पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय बुलाया था।
