पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में हथियारबंद लूट कांड का खुलासा, चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, तीन देशी कट्टा, गोली, जेवरात और मोबाइल बरामद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़, झारखंड : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के लड्डू बगान में प्रभारी अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्सायन के घर पर 16 जून को हुई हथियारबंद लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, जेवरात, नकद व अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों में रिंकु रजवार, एमेली मरांडी, मंजारुल शेख और मनीलाल ठाकुर शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि उनके निर्देश पर गठित विशेष अनुसंधान दल ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर 3 जुलाई को सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक मोटरसाइकिल, 3 देशी कट्टा, 8 एमएम की तीन जिंदा कारतूस, जेवरात, चांदी की पायल, बिछिया, नगद 51220 रुपया और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं, जिनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी चल रही है।

छापामारी दल में एसडीपीओ दयानन्द आजाद, पु०नि० सह नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु उपाध्याय, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, पुअनि राहुल कुमार गुप्ता,पुअनि विनोद कुमार,पुअनि दिलीप बास्की,पुअनि सुबल कुमारडे,पुअनि कन्हैया यादव, आरक्षी सुरज मुर्मं, तकनीकी शाखा एव पाकुड़ नगर थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें