सीसीएल माइंस में चाल धसा, चार की मौत, 6 की हालत गंभीर 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़ : जिले के सीसीएल करमा प्रोजेक्ट में अवैध रूप से कोयला निकालने गए चार ग्रामीणों की मौत हो गई और छह ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए हैं ।

कर्मा परियोजना में सीसीएल कोयला उत्खनन का कार्य कर रही थी और क्षेत्र विस्तार के तहत खदान से सटे इलाकों में वह भी हटाने का काम सीसीएल के द्वारा किया जा रहा था आज अहले सुबह ग्रामीण कोयला निकालने पहुंचे थे जहां अचानक चाल धस जाने से चार ग्रामीणों की मौत कोयला निकालने के दौरान हो गई । जबकि छः ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है घायल में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसमें एक का पर बुरी तरह जख्मी हो चुका है और दूसरी महिला का कमर टूट गया है।

 

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कर्मा प्रोजेक्ट कार्यालय के गेट के समीप शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनकी मांगे हैं कि सीसीएल के द्वारा जब तक उचित मुआवजा नहीं दी जाती तब तक शव को हटने नहीं दिया जाएगा। वहीं जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती जा रही है घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है माइनिंग एक्ट के तहत सीसीएल जहां भी उत्खनन का कार्य करेगी उसके चारों ओर ब्रैकेटिंग और फेंसिंग की जाएगी ताकि उसे इलाके में अनलीगल मीनिंग ना हो सके।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें