रामगढ की मांडु पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक देसी कट्टा एक देशी पिस्तौल सहित चार जिंदा गोली बरामद ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़, झारखंड : मांडू थाना क्षेत्र के नोनिया बेड़ा के जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य घूम रहे थे, जिसकी सूचना कि सत्यापन पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम के द्वारा योजना पर तरीके से मांडू थाना क्षेत्र के नोनिया बेड़ा के जंगल में अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की गई जिसमें दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस वालों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया ।नाम पूछने पर उसने अपना नाम राजेश गंजू बताया जो पूर्व में झारखंड प्रस्तुत कमेटी का सदस्य था और पूर्व में जेल भी गया था , व दूसरा फूल चेंज गंजू बताया। जो अन्य लड़के के साथ जुड़कर किरदार क्षेत्र में अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था इससे पूर्व 25 जून को सीकरी ओपी में बीजीआर कंपनी का खाना ले जा रहे लोगों पर गोलीबारी की  थी, पुनः उसी क्षेत्र में घटना को अंजाम देने की दोबारा योजना बनाया जा रहा था, जिसे समय रहते हुए रामगढ़ पुलिस ने दोनों अपराधी को धर दबोचा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें