पाकुड़: तीन घंटे में हत्या मामले का खुलासा, प्रेम प्रसंग में युवक की ली जान, पति-पत्नी गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़, झारखंड : पाकुड़ जिले की हिरणपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए महज 2 से 3 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पति-पत्नी निकले, जिन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते 16 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।घटना शुक्रवार सुबह की है, जब हिरणपुर थाना क्षेत्र के तुरसाडीह गांव के एक तालाब किनारे 16 वर्षीय रूपेश यादव का शव बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सेल और अन्य प्रमाणों के आधार पर चौंकाने वाले तथ्यों का पर्दाफाश किया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। जिसमें युवक की हत्या की गई.पुलिस ने दोनों आरोपियों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल पूरे मामले की गहन छानबीन जारी है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें