Category: आज फोकस में

लौह अयस्क माफियाओ पर एफआईआर दर्ज करवाने व कार्रवाई की मांग को लेकर नोवामुंडी थाने पहुंचे मधु कोड़ा ,72 घंटे बीत जाने के बाद भी दो हाईवा में अवैध रूप से लदे आयरन ओर फाइंस व खाली छःह हाईवा, एक जेसीबी, एक पे लोडर तथा लौह आयस्क माफियाओं के विरुद्ध नहीं हुआ एफआईअर दर्ज।

सारंडा-पोड़ाहाट जंगल को देवेंद्र माझी अपना परिवार मानते थे, वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के नाम पर उजड़ने नहीं देंगे : जोबा माझी, जंगल आंदोलन के पुरोधा देवेंद्र माझी के श्रद्धांजलि सभा में सारंडा बचाने का लिया संकल्प, गोइलकेरा हाट मैदान में जुटे हजारों ग्रामीण, विधायक जगत माझी व सविता महतो भी रहे मौजूद।

भ्रष्टाचार के आकंठ में पूर्ण रूपेण डूबी राज्य सरकार को संदेश देने का सुनहरा अवसर और आपकी एक वोट की चोट से भ्रष्टाचारी – माफियाओं एवं राज्य सरकार के गाल पर पड़ेगी जोरदार-झन्नाटेदार कड़ाके की चाटा, नहीं तो जनता-जनार्दन को उठाना पड़ेगा बड़ा घाटा -: बाबुलाल मरांडी

लौह अयस्क माफियाओं ने नोवामुण्डी रेलवे साईडिंग पांच नबंर से कर रहे थे अवैध माईनिंग का उठाव, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने आधी रात में चलाया ऑपरेशन अवैध खनन , पकड़े 8 डंपर व एक लोडर,एक जेसीबी , 10 लोग पुलिस हिरासत में।