पाकुड़,झारखंड : ल महेशपुर के अंबेडकर चौक के पास स्थित मिट्ठू यादव की चाय की दुकान में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब ग्राहकों ने एक दुर्लभ मोनोकल्ड कोबरा को देखा। अचानक दुकान में सांप को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे।सूचना मिलते ही वन विभाग से जुड़े सर्प मित्र अशराफुल शेख मौके पर पहुंचे और कोबरा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।
उन्होंने बताया कि यह मोनोकल्ड कोबरा या इंडियन स्पिटिंग कोबरा अत्यंत विषैला सांप है। इसके हुड पर मौजूद गोलाकार या ‘मोनोकल’ जैसे निशान से इसकी पहचान होती है।अशराफुल ने बताया कि यह प्रजाति दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाई जाती है तथा महेशपुर क्षेत्र में इनकी संख्या काफी कम है। उन्होंने कहा कि यह सांप अक्सर चूहों का शिकार करने के लिए घरों या दुकानों तक पहुंच जाते हैं। इनके काटने की स्थिति में तत्काल इलाज बेहद ज़रूरी होता है।स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर समय रहते सांप की मौजूदगी का पता नहीं चलता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, सर्प मित्र ने लोगों को आश्वस्त किया कि बरसात के मौसम में सांपों का निकलना आम है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।
