ऑनलाईन धोखाधड़ी से बचने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन,एसएसपी कौशल किशोर हुए शामिल….।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर

मंगलवार को जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज परिसर में ऑनलाइन फ्रॉडिंग को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक शामिल हुए।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने सभा मे उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया गया और इससे संबंधित कई प्रकार के टिप्स और विशेष जानकारी दी गई।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।