*पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों को जम्बू अखाड़ा ने दी श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


जमशेदपुर में भालूबासा जम्बू अखाड़ा के द्वारा  पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में  श्रद्धांजलि सभा एवं प्रतिवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भालूबासा में आयोजित इस कार्यक्रम में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस हृदयविदारक घटना के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी, एवं संगठन के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जम्बू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह ने की, जिन्होंने कहा कि आतंकवाद किसी भी समाज के लिए अभिशाप है और इसका डटकर विरोध करना आज की आवश्यकता है। हम अपने निर्दोष भाइयों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। साथ ही आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाने का संकल्प लें। जम्बू अखाड़ा समिति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करती है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस सुरक्षा उपाय किए जाएं। आतंकवाद का जन्मदाता पाकिस्तान है, इसके लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की गई।

इस श्रद्धांजलि सभा में विरोध प्रकट करते हुए सभी लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद एवं भारत माता की जय का नारा लगाया और साथ ही साथ पाकिस्तान के झंडे को भी जलाकर आक्रोश प्रकट किया।

अखाड़ा समिति के सदस्यों द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरुण कुमार, लाइसेंसी रणबीर मंडल,काकुली मुखर्जी,आरती मुखी,रितिका श्रीवास्तव,रंजीता रॉय,दुर्गा बाेपोई,देवाशीष झा,जंग बहादुर सिंह, विश्वजीत चक्रवर्ती,गौतम धर,रवि विश्वनाथ,दिनेश राव,अशोक कुमार,अभिजीत घोष,केशव राव, ललन रजक, आकाश प्रसाद, पप्पू कुमार, क्रांति मोहंती,कमलेश ओझा,राहुल बेसरा, संजीव नामता,रमन मेहरा एवं अन्य अखाड़ा समिति के सदस्य, बस्तीवासी उपस्थित हुए।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें