आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर कार्यशाला आयोजित 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: झारखंड स्टेट आरोग्य समिति की ओर से आयोजित आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर इएचसीपी के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का रांची में आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यशाला में आयुष्मान योजना से जुड़े वैसे अस्पताल जो शहरी क्षेत्र में 50 बेड से कम वाले अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्र में 30 बेड से कम वाले अस्पताल के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. उनको आयुष्मान बेड बढ़ाने और स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने का निर्देश दिया गया.कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना मुख्यमंत्री आवास स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 लाख से 15 लाख तक की सुविधा दी जा रही है. पैसे के अभाव में पहले इलाज नहीं हो पाता था. अब यहां के लोगों को स्वास्थ्य की गारंटी सरकार ले रही है. स्वास्थ्य कार्ड दिया जा रहा है. उससे उनका इलाज कराया जाएगा. जो भी आयुष्मान योजना के तहत हॉस्पिटल है उनकी सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. व्यवस्था ठीक की जाएगी. जितने भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आयुष्मान योजना से हॉस्पिटल जुड़े हुए हैं उनकी व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया है. मरीजों के साथ सहानुभूति के साथ व्यवहार करें.

 

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें