
रांची : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक राजधानी रांची की एक निजी होटल के सभागार में आयोजित की गई । इस बैठक में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सहित पदाधिकारी की उपस्थिति रही । बैठक में मुख्य रूप से तीन मुख्य मुद्दे पर चर्चा की गई जिसमें वैश्य अधिकार महाधरना की समीक्षा ,आगे की रणनीति एवं कार्यक्रम , सागठनिक एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई।
बैठक के उपरांत मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि वैश्य आयोग का गठन, पिछड़ों को 27% आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर मई माह में मोर्चा के द्वारा प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन होना है जिसमें उतरी छोटा नागपुर प्रमंडल का रामगढ़ में 14 मई को,19 मई को संथाल परगना प्रमंडल का देवघर मे, 25 मई को दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल का रांची में कार्यक्रम आयोजित होना है बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया, साथ ही जातिगत की जनगणना कराए जाने के निर्णय का मोर्चा स्वागत करता है ।
