केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल रामगढ़ के परशुराम जयंती में हुए शामिल ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़ : केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल रविवार को रामगढ़ में परशुराम जयंती में हिस्सा लेने पहुंचे थे । इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है पहलगाम हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा इसकी शुरुआत हो चुकी है साजिश करता और घटना को अंजाम देने वालों को सात समुंदर पार भी जाकर मारेंगे। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि फिलहाल मीटिंग तरीके से पाकिस्तान को जवाब देने का काम किया जा रहा है सारे व्यापार बंद कर दिए गए हैं सिंधु जल समझौता को रद्द कर दिया गया है । एअर स्पेस को पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया गया है।फिलहाल वार का सिचुएशन है सब्र रखिए प्रधानमंत्री ने जो कहा है वह होकर रहेगा ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।