झारखंड: फिर ED की दबिश, जमीन और पेंट कारोबारी महेश नागिया के ठिकानों पर रेड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बोकारो में जमीन कारोबार से जुड़े लोग के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. मंगलवार की सुबह ईडी की टीम बोकारो के पास स्थित राणा प्रताप नगर में महेश नागिया के घर पर पहुंची और तलाशी ली।जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम दो जगहों पर छापेमारी कर रही है. महेश नागिया जमीन और पेंट कारोबार से जुड़े है। बीते 22 अप्रैल को ईडी ने रांची के साथ-साथ बोकारो जिले में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.इस दौरान उमायुष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड किशोर किस्कू, रैयत इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन के उकरीद स्थित घरों और तेतुलिया में जमीन पर बने कार्यालय में तलाशी ली गयी थी. तेतुलिया मौजा स्थित खाता संख्या 59 और प्लॉट संख्या 450/426 की कुल एक एकड़ तीन डिसमिल जमीन में फर्जीवाड़े को लेकर यह कार्रवाई की गयी थी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।