बागबेड़ा प्रधानटोला में पाइप लाइन खुदाई बना जानलेवा: ठेकेदार की लापरवाही से एक युवक की मौत, एक घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर :  बागबेड़ा प्रधानटोला क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए की जा रही खुदाई जानलेवा साबित हुई। सोमवार को करीब 24 वर्ष के दो मजदूर खुदाई के गड्ढे में गिर गए, जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है जबकि घायल युवक का नाम पंचू बताया जा रहा है। घटना के समय मिट्टी काफी गीली थी, जिससे दोनों मजदूर अचानक गड्ढे में फिसल गए। कृष्णा की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि पंचू को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर इलाज के लिए MGM अस्पताल पहुंचाया गया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा ठेकेदार की घोर लापरवाही का नतीजा है। खुदाई के दौरान सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं किए गए थे, न तो आसपास कोई बैरिकेडिंग की गई थी और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे। इसके चलते राह चलते लोग बिना जानकारी के खतरे में पड़ रहे हैं।घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि संबंधित ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।