पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस के राज्यव्यापी संविधान बचाओ आंदोलन पर जमकर साधा निशाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुरः जमशेदपुर के अपने कार्यालय में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता रघुवर दास ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के राज्यव्यापी संविधान बचाओ आंदोलन पर जमकर निशाना साधा है. वहीं उन्होंने कई मुद्दों पर राज्य सरकार को भी घेरा है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र में भाजपा शासित सरकार से पहले कांग्रेस की सरकार थी. उस दौरान कांग्रेस ने संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया. यहां तक कि 1952 में चुनाव के दौरान उनके खिलाफ प्रत्याशी भी खड़ा कर उन्हें हराने का काम किया.

रघुवर दास ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया. कांग्रेस अंबेडकर विरोधी है क्योंकि झारखंड में कांग्रेस समर्थित जेएमएम की सरकार चल रही है और सरकार का एक मंत्री शरीयत को संविधान से ऊंचा बता रहे हैं, ऐसे में पार्टी संविधान विरोधी नेता से समर्थन वापस क्यों नहीं लेती है.आज झारखंड में धर्मांतरण तेजी से हो रहा है. घुसपैठ तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में राज्य की आदिवासी समाज शोषित भी हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेते हुए कहा कि उनके पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अलग राज्य के लिए आदिवासियों की रक्षा के लिए आंदोलन किया. आज इस राज्य में आदिवासियों का धर्मांतरण तेजी से हो रहा है. राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें