
जमशेदपुर : कांग्रेसी नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लड़ाकू विमान राफेल को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है, जिसकी चहुंओर निंदा हो रही है।कांग्रेसी नेता अजय राय ने नींबू-मिर्ची लगा कर लड़ाकू विमान राफेल का मजाक उड़ाया है जिसे पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरुण कुमार ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि यह सेना का अपमान है ।अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमान का चित्रण करते हुए कहा की यह एक खिलौना विमान हो गया हैं जिस पर नींबू मिर्च लटके हुए हैं साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अजय राय ने कहा कि पहलगाम हमले में जो लोग मारे गए आज उन्हें जवाब देने का सही समय आ गया है. राफेल पर नींबू-मिर्च मैंने नहीं लटकाया।ये तो इनके रक्षामंत्री जब राफेल लेने गए थे । तब उन्होंने नींबू मिर्च लटकाए थे । मैने तो सिर्फ उनकी आंखें खोलने की कोशिश की हैं । जो आपने जिस राफेल को खड़ा किया हुआ है आज देश की जनता आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावशाली कार्रवाई चाहती है । दरअसल अजय राय ने कहा कि “ये सरकार जो बड़ी-बड़ी बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को कुचल देगी । राफेल लाए हैं, लेकिन वे हैंगर में खड़े हैं । उनमें नींबू-मिर्ची लटकी है और नींबू मिर्ची देश के रक्षा मंत्री जी बांधे हैं । आखिर कब कार्रवाई होगी आतंकवादियों, उनके समर्थकों और सरपरस्तों के खिलाफ । सभी पता करें कि आयात निर्यात रोकने पर किसे फायदा और किसे नुकसान हो रहा है । भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश सत्तारूढ़ दल भाजपा का विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस पर यह ताजा हमला उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर तंज कसते हुए की गई उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने सरकार पर आतंकवादियों के खिलाफ कथित रूप से कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।
यद्यपि भारतीय मीडिया में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ किसी भी टिप्पणी के लिए शायद ही किसी पाकिस्तानी नेता का हवाला दिया जाता है, लेकिन पड़ोसी देश में भारतीय नेताओं को सरकार की आलोचना करने और भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल कथित रूप से गिराने के लिए अक्सर उद्धृत किया जाता है। राष्ट्र चेतना अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर इस घटना से दुखी है और इसे सेना का अपमान मान रहा है। पूर्व सैनिकों का यह संगठन संभवतः राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार करता है, और राफेल जैसे महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों का मजाक उड़ाना उन्हें अनुचित लगा होगा।
