
हजारीबाग : शहर में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या रही है । अतिक्रमण और वेतरकीब गाड़ी चलाने से जाम की स्थिति हमेशा देखने को मिलती रही है । विगत कुछ दिनों से हजारीबाग में ट्रैफिक की समस्या धीरे-धीरे दुरुस्त हो रही है । ट्रैफिक समस्या को दुरुस्त करने में महिलाओं का अहम योगदान देखने को मिल रहा है । 84 महिला होमगार्ड की जवान ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. यही नहीं यह महिला होमगार्ड की जवान सरकार को राजस्व भी देने का काम कर रही है ।हजारीबाग के लगभग हर एक चौक चौराहा पर महिलाओं को देखा जा रहा है. जो एक हाथ में लाठी और दूसरे हाथ में सिटी लेकर ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए दिख रही है .हजारीबाग शहर में लगभग 64 ट्रैफिक महिलाएं सेवा दे रही हैं. जो सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल ही नहीं कर रही है बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने की नसीहत भी दे रही है. खासकर के डिस्टिक मोड, इंद्रपुरी चौक, पुराना समरणालय ,बंसीलाल चौक पर उनकी सक्रियता अधिक देखने को मिल रही है .अत्यधिक गर्मी पड़ने के बावजूद अपने ड्यूटी पर है.
हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय भी कहती है कि महिलाओं ने बड़ी बीड़ा उठाई है । ट्रैफिक कंट्रोल करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है । उन्होंने सभी महिलाओं को इसे लेकर बधाई दी है और उम्मीद किया कि आने वाले दिनों में और भी बेहतर काम करेंगी ।
जिला मोड पर ट्रैफिक ड्यूटी में लगी आरती कुमारी की रहती है कि ट्रैफिक कंट्रोल करना बेहद ही चुनौती भरा काम है । शहर में मोटरसाइकिल सवार तेज गति से गाड़ी चलाते हैं । तो कई ऐसे लोग हैं जो ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं । उन लोगों को ट्रैफिक जामिल नियम की जानकारी दी जा रही है. साथ ही शहर में जाम की स्थिति ना बने इसे लेकर पूरी ताकत के साथ सेवा दिया जा रहा है । इन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक कंट्रोल करने के साथ-साथ वैसे लोग जो ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उनका फाइन काटने का भी काम किया जा रहा है. जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी हो रही है.
हजारीबाग में महिलाओं ने ट्रैफिक कंट्रोल करने को लेकर बड़ी बीड़ा उठा ली है । इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है । शहर के कई ऐसे इलाके थे जहां ट्रैफिक की घोर समस्या थी. अब वहां ट्रैफिक सामान्य दिख रहा है ।
