
झारखण्ड : भारत द्वारा बीते देर रात्रि 1.30 बने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ट्रेनिंग ठिकानों पर किए गए सफल हमले के बाद हजारीबाग के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह सुकून देने वाली राहत भरी खबर है लेकिन जब तक पूरे आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता तब तक हम लोगों को चैन नहीं मिलेगा। सांसद ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पाक अधिकृत कश्मीर के बाहर पाकिस्तान के मेन लैंड पर जाकर हमारे बहादुर फौजियों ने अपने टारगेट पर सफलतापूर्वक हमला करके वापस आए हैं। इस बार मोदी जी की नेतृत्व में पूरे आतंकवाद का सफाया करके ही हम लोग चैन से बैठेंगे। जेएमएम की राज्य सभा सांसद महुआ माजी के इस बयान पर की पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है ऐसे में भारत को संयम से काम लेना चाहिए उन्होंने कहा कि यह उनका डर बोल रहा है ।
