चाईबासा के बादुड़ी पंचायत के तिरिल बासा गांव में ग्रामीण आज भी कोसो दूर से पानी लाने को मजबूर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा : बादुड़ी पंचायत के तिरिल बासा गांव में ग्रामीण दूर दूर से पानी लाने को मजबूर है। बता दे कि इस गांव में एक जलमीनार लगाया गया था जिससे ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे थे लेकिन वह जलमीनार लगभग साल भर पहले ही टूट कर गिर चुका है जिससे ग्रामीणों की पानी का आस खत्म हो गई। ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे है जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत दूर जाना पड़ रहा है ताकि ओ अपन प्यास बुझा सके ,ग्रामीणों का कहना है कि ये जलमीनार साल भर से टूटा पड़ा हुआ है लेकिन एक बार भी कोई जांच करने या फिर बनाने के लिए नही आया है जबकि हम लोगो ने इसकी शिकायत भी की थी लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ जबकि जलमीनार का काम 5 साल तक होते रहना चाहिए । आपको बता दे कि अगर कोई भी जलमीनार को लगाता है तो उनका काम है कि 5 साल के अंदर जब भी जलमीनार टूटा या फिर खराब हुआ तो उन्हें तुरंत बनवाने का ,लेकिन यहां तो साल भर हो गया लेकिन कोई भी नही आया ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें