पलामू हरतुआ पंचायत में जहरीली गैस से पिता-पुत्र की मौत, गांव में मातम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू, झारखंड: पलामू प्रखंड क्षेत्र के हरतुआ पंचायत अंतर्गत अमवा गांव में एक हृदयविदारक घटना घटित हुई, जहां कुएं में उतरने से पिता-पुत्र की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमवा निवासी शंभू सिंह अपने घर के कुएं में मोटर खराब होने पर उसे निकालने नीचे उतरे थे। काफी देर तक वापस न आने पर उनके पिता विश्वनाथ सिंह भी कुएं में उतर गए। आशंका है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस मौजूद थी, जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह और थाना के एसआई विक्रमशिल घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक टीम के निर्देशन में शवों को बाहर निकालने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हालांकि, घटना के काफी देर बाद तक मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।फिलहाल रेस्क्यू टीम बरसात की वजह से अब तक नहीं पहुंच पाई है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें