जमशेदपुर में की गई “मां का आंचल” एलबम की शूटिंग , त्रिपाठी बाबा के गाना पर बाल कलाकार माधव गिरि, सृष्टि सिंह ने निभाया किरदार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा: आज पूजा अर्चना के साथ जमशेदपुर शहर में “मां का आंचल” एलबम की शूटिंग त्रिपाठी बाबा के गाना पर बाल कलाकार माधव गिरि, सृष्टि सिंह ने किरदार निभाया मां का किरदार पुजा ने किया इस गाने को किया। त्रिपाठी बाबा के नाम से भोजपुरी, और हिन्दी एलबम में अपनी पहचान बनाई है, इस एल्बम के निर्देशक झारखण्ड फेमस अजीत कुमार, और सूर्या हेंब्रम है, इस एल्बम में जो 15 वर्ष का लड़का आपको दिखेगा वह राष्ट्रीय पत्रकार मीडिया संगठन के मुख्य सदस्य कमलेश गिरी के सुपुत्र है। जिसमें पत्रकार भाइयों का उत्साह भी देखा जा सकता है।बता दे की शिखर के लिए संघर्ष का रास्ता हर उस कलाकार को तय करना होता है, जो छोटे छोटे शहरों से आते हैं. लेकिन शिखर पर पहुँचे कम कलाकार हैं, जो अपने बाद आ रहे कलाकारों के लिए रास्ता आसान कर रहे, और रही बात बाल कलाकार की तो यह उतना भी आसान नहीं है जैसा दिखने में लगता है। कला एक संघर्ष है, कलाकार का जीवन अक्सर चुनौतियों और संघर्षों से भरा होता है, लेकिन इसके साथ ही यह रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और संतोष की भावना से भी जुड़ा होता है। एक कलाकार अपने विचारों, भावनाओं और दृष्टिकोण को कला के माध्यम से व्यक्त करता है, चाहे वह पेंटिंग हो, संगीत हो, नृत्य, साहित्य या नुक्कड़ नाटक हो, जब आप पूरा एल्बम देखेंगे तो इस बाल कलाकार की एक्टिंग को महसूस कर पाएंगे।

एल्बम का हर एक सीन आपको रोमांचित करेगा, संघर्ष की आग में तपकर ही सोना बनता है, तो ये साधारण सा कलाकार हो सकता है आने वाले समय में फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें