जमशेदपुर, झारखंड : जमशेदपुर के बारीडीह स्थित बागुनहातु बस्ती के निवासियों ने मंगलवार को TSDPL, टाटा टिमकन समेत आसपास के कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर अपनी उपेक्षा पर नाराजगी जताई. जन कल्याण संघर्ष समिति के बैनर तले सौंपे गए, इस ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी की CSR योजना में बस्ती को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जो अत्यंत दुखद और अनुचित है !
जन कल्याण संघर्ष समिति के ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि कंपनी अपनी CSR नीति में पारदर्शिता बरते और बागुनहातु बस्ती को भी योजनाओं में शामिल करे. समिति का कहना है कि वर्षों से इस बस्ती के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं, और ऐसे में जब TSDPL आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्य कर रही है, तो इस बस्ती की अनदेखी अस्वीकार्य है! ज्ञापन में समिति ने यह भी चेताया है, कि यदि 15 दिनों के भीतर इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे, समिति ने साफ किया है कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण होगा, लेकिन व्यापक जन समर्थन के साथ जोरदार तरीके से किया जाएगा! इससे पूर्व बस्तीवासियों ने कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन किया।
