बोकारो, झारखंड : मामला बोकारो जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र का है जहां आज भारी बरसात के दौरान खेत में काम कर रहे लोगों पर आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है, खेत में धानरोपनी का काम करने के दौरान दो महिलाओ की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। पिंडराजोरा थाना क्षेत्र से गोपालपुर गांव के दो महिलाओं की मौत हुई है और चार महिलाएं घायल हुई। वही पिंडराजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ही चैनपुर गांव से दो पुरुष आकाशीय बिजली के चपेट में आकर घायल हो गए जिन्हें सदर अस्पताल लाया गया ।
बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह ने बताया कि घायलों की स्थिति अभी ठीक है और अभी भी कुछ-कुछ लोग आ रहे हैं वही शव को लाने के लिए मोक्ष वाहन भेज दिया गया है।
