मानगो में जमीन विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच हंगामा, पुलिस जांच और जमीन मापी के बाद सुलझेगा मामला ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर :  मानगो शंकोसाई रोड नंबर पांच स्थित जेपी स्कूल के पास शनिवार को दो आदिवासी महिलाओं के बीच तीन एकड़ जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर जमकर हंगामा हो गया। इस विवाद की जानकारी मिलते ही बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप भी घटनास्थल पर पहुंचे। विवाद की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।जानकारी के अनुसार, इस जमीन पर बाघरी सिंह सरदार और बिरसी गोराई दोनों अपना-अपना दावा कर रही हैं। बाघरी सिंह सरदार का कहना है कि यह जमीन उनके दादा बंगाली सिंह सरदार की थी और पिछले 10 वर्षों से वह इस जमीन पर रह रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बिचौलिया जानबूझकर इस विवाद को बढ़ा रहा है ताकि जमीन को बेचा जा सके। दूसरी ओर बिरसी गोराई भी जमीन पर अपना हक जता रही हैं।बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि इस मामले में पहले भी अनिल नामक व्यक्ति से बाघरी का केस चला था, जिसमें डीसीएलआर कोर्ट ने बाघरी को कब्जा दिलाया था। उन्होंने कहा कि दोनों महिलाएं आदिवासी हैं, इसलिए निष्पक्ष जांच आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन से बात कर मापी कराने का निर्णय लिया गया है। अमीन द्वारा की गई जमीन मापी के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसका दावा सही है। दिनकर कच्छप ने यह भी स्पष्ट किया कि बिरसा सेना किसी के भी साथ पक्षपात नहीं करेगी। अगर जांच में जमीन बाघरी की निकलती है, तो बिरसा सेना उसका समर्थन करेगी, और अगर बिरसी की निकलती है, तो उसका साथ दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जमीन विवाद में बिचौलियों को आग में घी डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।