बोकारो :पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर स्थित मानटांड़ टोला में हुए एक जघन्य हत्या कांड का बोकारो पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, 4 मई की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बहादुरपुर निवासी सुमित कुमार महतो की उसके घर में हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पुष्टि कर वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया। मृतक के भाई अनिल कुमार महतो के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास, प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल में डॉग स्क्वॉड, तकनीकी शाखा एवं एफएसएल टीम की भी सहायता ली गई। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग का गमछा, नारियल की रस्सी, मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है।
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक सुमित कुमार महतो ने करीब दो वर्ष पूर्व अभियुक्त विश्वजीत राय उर्फ सचिन राय से ईंट भट्ठा व्यवसाय के नाम पर लगभग 12 लाख रुपये लिए थे। मृतक ने वादा किया था कि वह प्रत्येक ईंट पर दो रुपये देगा, लेकिन ना तो वह हिसाब दे रहा था और ना ही पैसे लौटा रहा था। पैसे मांगने पर मृतक गाली-गलौज करता था। 3 मई की शाम को मृतक ने अभियुक्त के घर जाकर उसके और उसकी मां के साथ भी दुर्व्यवहार किया, जिससे आक्रोशित होकर अभियुक्त ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसी रात सुमित की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापामारी की जा रही है ।
