जादूगोड़ा/झारखंड
देश और देशवासियों की रक्षा के लिए सीआरपीएफ कठिन परिस्थितियों में भी अपने बेहतर कौशल और दक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी से कर रहे हैं।
उक्त बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने घाटशिला के मुसाबनी-राखा स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कही।
घाटशिला के मुसाबनी स्थित राखा में स्थापित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में नवनिर्मित अस्पताल और भवनों के उद्घाटन करने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार पहुंचे।
झारखंड के घाटशिला स्थित राखामाईस क्षेत्र में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप सेंटर में एक अत्याधुनिक असप्त और ऑफिसर तथा जवानों के लिए बनाए गए आवासीय कॉलोनी के लिए बनाए गए पांच नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया,जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार उपस्थित हुए।
जहां हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में बने हेलीपैड पर ही उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।
ग्रुप सेंटर पहुंचने पर सबसे पहले गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने आदम कद धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर श्रद्धा शुमन अर्पित किया और बटन दबाकर नव निर्मित अस्पताल और अन्य भवनों का विधिवत उद्घाटन किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सीआरपीएफ के कार्य को और अधिक कुशलता से संचालित करने के उद्देश्य से ग्रुप सेंटर को विभिन्न महत्वपूर्ण संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है।आयोजित किया गया है। नवनिर्मित भवनों में प्रशासनिक ब्लॉक, जवानों के रहने के लिए बैरक, भोजनालय, गोदाम और विश्राम गृह जैसी सुविधाएं शामिल हैं। आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस इन भवनों का निर्माण केंद्रीय बलों को बेहतर कार्यदक्षता प्रदान करेगा।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार के साथ सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय सांसद बिद्युत वरण महतो, भी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े ग्रुप सेंटर का उद्घाटन करना मेरे लिए गर्व की बात है। गृह राज्य मन्त्री ने कहा कि की यह कार्यक्रम शिर्फ़ बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह ही नही है बल्कि यह देश की अभिरक्षा के लिए समर्पित बीर जवानों के प्रति हमारी कृतज्ञता की अभिव्यक्ति भी है। जो देश वासियों की सुरक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और बीरता के साथ कर रहे हैं।गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ एक ऐसा फोर्स है जो हर प्रकार की चुनौतियों और विषम परिस्थितियों में भी साहस और पराक्रम से उसका सामना करने के लिए तत्पर रहता है।
सीआरपीएफ देश के आंतरिक और आतंकवादी समस्याओं के समाधान में आपनि अग्रणीय भूमिका निभा रही है।इनकी विश्वनीयता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब भी देश के भीतर किसी तरह की समस्या आती है वहां के राज्य सरकार केंद्र सरकार से सबसे पहले सीआरपीएफ की तैनाती की मांग करती है।
इनकी कर्तव्यपरायणता और कामो के प्रति दृढ़ संकल्प के कारण ही भारत सरकार देश भर के चुनावों में इसे अपना नोडल एजेंसी के रूप में चुनकर बड़ा दायित्व दिया है।
गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय मे जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के साथ हुए निर्णायक लड़ाई में सीआरपीएफ की अतुलनीय सहभागिता रही है।
इन्होंने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में माओवादीयों की कमर तोड़ने और उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने में सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस अवसर पर अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गयी।
घाटशिला के मुसाबनी राखा क्षेत्र में सीआरपीएफ की इस मजबूत उपस्थिति से नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी। इस तरह की सुरक्षा व्यवस्थाओं से न केवल क्षेत्र में शांति कायम होगी, बल्कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और सामाजिक विकास को गति मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री के द्वारा स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
यह आयोजन केंद्र सरकार द्वारा आंतरिक सुरक्षा के प्रति दिखाई जा रही गंभीरता और सुरक्षा बलों को सशक्त बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम के रूप में अपनी पहचान बनाएगी।
