चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूमि जिले में सड़क दुर्घटना का कहर जारी है जहां चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर कुजू नदी पुल से एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को धक्का मारकर फरार हो गया। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह स्कूटी से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। ट्रक की तेज रफ्तार के कारण स्कूटी सवार को धक्का लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन तब तक स्कूटी सवार की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया । यह घटना शनिवार देर रात की है । इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।










