जमशेदपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा शाखा महाकुंभ का आयोजन तीन प्लेट स्टेडियम में किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा शाखा महाकुंभ का आयोजन तीन प्लेट स्टेडियम में किया गया था

शाखा के द्वारा यह आह्वान किया गया था सभी अपने-अपने क्षेत्र के बस्तियों में महाकुंभ शाखा लगे जिसके तहत आज 107 बस्तियों की शाखा लगाई गई थी इस शाखा में प्रांतीय प्रचारक गोपाल जी प्रसाद इस कार्यक्रम में उपस्थित है। गोपाल प्रसाद ने यहां लोगों के बीच अपने विचार रखें। प्रांतीय प्रचारक गोपाल प्रसाद के द्वारा राष्ट्र निर्माण की उपलब्धि के बारे में बताइए। और संघ के शाखा से जो व्यक्ति का निर्माण होता है । गुना का विकार होता है इन सभी भी बातों को प्रांतीय प्रचारक ने लोगों के बीच रखा l

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।