
घाटशिला

घाटशिला कॉलेज के संताली विभाग के द्वारा प्रकृति पर्व बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे छात्र- छात्राओं के साथ मंत्री रामदास सोरेन ने भी पारम्परिक नृत्य कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया|
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके चौधरी की अध्यक्षता में बाहा मिलन समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, एसडीओ सुनील चंद्र, प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ त्रिवेदी, लखन मार्डी, कोल्हान विवि के डॉ नरेश कुमार, डॉ सुनील मुर्मू, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, पावड़ा पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, निर्मल झुनझुनवाला आदि प्रो इंदल पासवान उपस्थित थे. मंत्री ने कहा कि बाहा केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति व परंपरा की पहचान है.

अपनी मातृभाषा, लोकगीत, नृत्य और पारंपरिक रीति-रिवाजों को संजोकर रखना जरूरी है. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक घोती व अंगवस्त्र देकर किया. नायके ने विधिवत पूजा की. इसके बाद सामूहिक बाहा नृत्य हुआ| विद्यार्थियों ने मंत्री रामदास सोरेन समेत अन्य अतिथियों के साथ धमसे की थाप पर पारंपरिक बाहा नृत्य किया.

बाहा पर्व पर अवकाश देने की पहल करेगी सरकार
मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थी अपनी जड़ों से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. सरहुल पर्व पर अवकाश देती है. अब बाहा पर्व पर अवकाश की पहल की जायेगी. झारखंड में संताली भाषा की शिक्षा को मजबूती देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी प्राथमिक विद्यालय से लेकर ग्रेजुएशन तक संताली भाषा की पढ़ाई की जायेगी.
हेंदलजुड़ी में मिल गयी जमीन, ट्राइबल विवि जल्द
मंत्री ने कहा कि हेंदलजुड़ी में पंडित रघुनाथ मुर्मू विश्वविद्यालय के लिए भूमि चयन हो चुका है. जल्द निर्माण होगा. अब दोगुना विद्यार्थियों को विदेश भेजकर पढ़ाने में मदद की जायेगी. झारखंड में आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनने की संख्या कम है. सरकार इस दिशा में ठोस पहल कर रही है.
मौके पर डॉ पीके गुप्ता, प्रो इंदल पासवान, डॉ एसपी सिंह, डॉ दिलचंद राम, डॉ संदीप चंद्रा, मानिक मार्डी, बसंती मार्डी, डॉ नरेश कुमार, किरण चौधरी, हीरालाल सीट, डॉ एसके सिंह, डॉ भोगान हेंब्रम, पूर्व प्रमुख हीरामणि मुर्मू, दुलाल हेम्ब्रम, दशमत मुर्मू, सुराई हेंब्रम, सलमान मार्डी, मोहन हांसदा, कुनाराम हांसदा, लखाई मुर्मू, सुराई मार्डी, वकील हेंब्रम, काजल डॉन, सत्यजीत कुंडू, गोपाल कोइरी, सुशील मार्डी, सब्यसाची चौधरी, दशमत सोरेन, सोनाराम सोरेन आदि उपस्थित थे.
