चाईबासा के लोगों को एक ही छत के नीचे मिलेगा आधुनिक फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक समान,महुलसाई में खुला इलेक्ट्रो फर्नीचर शो रूम….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा/झारखंड


चाईबासा के लोगों को अब आधुनिक फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा,ये सभी आधुनिक सामान बेहतरीन गुणवत्ता और आकर्षक कीमत पर लोगों को एक ही छत ले नीचे मिलेगा।
चाईबासा के महुलसाई में इस आकर्षक शो रूम इलेक्ट्रो-फर्नीचर का उद्घाटन गुरुवार को किया गया।
आधुनिक और आकर्षक इस शो रूम के उद्घाटन के मौके पर श्री गुरु सिंह सभा, चाईबासा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर, कोषाध्यक्ष लखबीर सिंह राजा एवं युवा खालसा के रौनक सिंह खोखर के द्वारा संयुक्त रुप से
गुरुद्वारा नानक दरबार मे लगाने के लिये 04 पीस एयर कंडीशन की खरीददारी की और इस ऐसी का बिल भुगतान शो रूम के मालिक शुभाशीष जी तथा आशीष जी को चेक प्रदान कर किया।इस मौके पर काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों के साथ आम और खास लोग उपस्थित थे। खुले इस इलेक्ट्रो-फर्नीचर के संचालक शुभाशीष जी तथा आशीष जी ने कहा कि इनका प्रयास रहेगा कि उचित दाम पर शहर वासियों को आधुनिक और बेहतरीन गुणवत्ता के फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक समान उपलब्ध कराया जाय।

 

Author:

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें