रोटरी क्लब चाईबासा ने टीबी मरीजों के बीच किया पोषाहार का वितरण..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा
रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा टीबी से ग्रसित मरीजों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया। रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वाधान में मंगलवार को चिन्हित टीबी मरीजों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया।
आपको बता दें कि रोटरी क्लब चाईबासा ने क्षेत्र के टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लिया है, जिसके बीच पिछले दो साल से प्रत्येक माह पोषाहार वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर रोटरी क्लब की अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि चाईबासा रोटरी क्लब टीबी. मरीजों के लिए प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा ,कि नियमित रूप से दवाइयां का सेवन, नियमित व्यायाम, स्वच्छता, एवं पौष्टिक आहार समय पर लेते रहने से टीबी जैसी जटिल बीमारी को भी जड़ से समाप्त किया जा सकता हैं । मौके पर रोटेरियन सुशील मूंधड़ा, सचिव सुशील चोमाल, रितेश मूंधड़ा एवं सदर अस्पताल के डीटीओ सुंदर मोहन सामंत, जिला प्रोग्राम मैनेजर विनय कुमार एवं टीबी विभाग के ओमप्रकाश ठाकुर एवं भीष्म प्रधान मौजूद थे।


Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें