
हजारीबाग : पाकिस्तान से जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना की सलामती और देश की विजय की कामना करते हुए हजारीबाग में सामूहिक पूजा-अर्चना और दुआओं का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न मंदिरों, मस्जिदो में लोग जुटे और भारत की जीत के लिए प्रार्थनाएं कीं।स्थानीय नागरिकों, धार्मिक नेताओं और समाजसेवियों ने एक साथ मिलकर देश की एकता और अखंडता के लिए हवन, आरती और नमाज अदा की। मंदिरों में ‘भारत माता की जय’ के जयघोष गूंजते रहे, वहीं मस्जिदों में अमन और शांति के साथ-साथ भारतीय सैनिकों की हिफाजत की दुआ की गई।
आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है, बल्कि यह दर्शाता है कि संकट की घड़ी में पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा है।
हजारीबाग के लोगों ने इस मौके पर देशवासियों से अपील की कि वे अपने-अपने इलाकों में भी इसी तरह से एकता और समर्थन का संदेश दें और सेना का मनोबल बढ़ाएं।
