केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने डीसी से मुलाकात कर समस्याओं से कराया अवगत ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति को आश्वस्त किया है कि दुर्गा पूजा के दौरान सड़क, विद्युत प्रकाश, विसर्जन स्थल की साफ़ सफ़ाई और पूजा पंडालों के आस पास की सफाई जैसी समस्याओं का निदान किया जाएगा। गुरुवार को समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश के नेतृत्व मे समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात की और उन्हें दुर्गा के दौरान विभिन्न पूजा समितियों को रही समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त को बताया कि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शांति और सदभावना के माहौल मे हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने के लिए प्रयत्नशील है। इस कार्य मे उपायुक्त के मार्गदर्शन और सहयोग की अपेक्षा है । केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति और शहर की सभी 22 पूजा समितियों की थाना, नगर परिषद के प्रशासक और सदर अनुमंडल पदाधिकारी साथ बैठके हो चुकीं है। 2 अक्टूबर को विसर्जन की शोभायात्रा निकालने पर सहमति बन चुकीं है। उपायुक्त को बताया कि शहर मे कई सड़के काफी  जर्जर अवस्था मे है, जिससे दुर्गा पूजा के दौरान काफी परेशानी होंगी। स्ट्रीट लाइटे खराब है एवं विसर्जन स्थल की साफ़ सफ़ाई इन समस्यायों का समाधान दुर्गा पूजा के पूर्व नितांत आवश्यक है। उपायुक्त ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना इसके समाधान के लिए आश्वस्त किया। उपायुक्त से मिलने वालों मे संरक्षक मधुसूदन अग्रवाल, राजीव नयनम, महासचिव आनंद प्रियादर्शी, उपाध्यक्ष राजू यादव, संजय चौबे, त्रिशानु राय, विकास कुमार शर्मा, चंदन पाण्डेय, संयुक्त सचिव आशीश कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष नवल किशोर डे,विनेश गुप्ता आदि शामिल थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।