घाटशिला: कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव 2025 में घाटशिला महाविद्यालय के बंगला विभाग के अध्यक्ष एवं टाकू के कार्यवाहक सचिव डॉ संदीप चंद्रा ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने घाटशिला महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव प्रो राम विनय कुमार श्याम को प्राचार्य डॉ पी .के. गुप्ता की उपस्थिति में नामांकन पत्र समर्पित किया। मौके पर प्रो इंदल पासवान, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, डॉ मो0 सज्जाद, डॉ कुमार विशाल, प्रो सोमा सिंह, प्रो विकाश मुंडा, डॉ संजेश तिवारी, प्रो पूंजीशा बेदिया उपस्थित रहे । उपस्थित सभी शिक्षकों ने डॉ संदीप चंद्रा को चुनाव में कामयाबी फतह करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
